Rajasthan News: पाकिस्तान के हैदराबाद में बनेगा राधा-कृष्ण का भव्य मंदिर, जयपुर में तैयार हो रही हैं मूर्तिया

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

पाकिस्तान के हैदराबाद शहर में भगवान राधा-कृष्ण का भव्य मंदिर बनाया जा रहा है, जिसमें स्थापित होने वाली काले पत्थर से बनी श्रीकृष्ण की मूर्ति जयपुर के प्रसिद्ध पांडे मूर्ति भंडार में तैयार की जा रही है।

Radha-Krishna Temple Rising in Pakistan, Idols Crafted in Jaipur know Details in Hindi

पाकिस्तान के हैदराबाद शहर में भगवान राधा-कृष्ण का भव्य मंदिर बनाया जा रहा है, जहां स्थापित होने वाली काले पत्थर से बनी श्रीकृष्ण की मूर्ति जयपुर के प्रसिद्ध पांडे मूर्ति भंडार में तैयार की जा रही है। इस मूर्ति का निर्माण अनुभवी मूर्तिकार प्रशांत पांडे और उनकी टीम द्वारा किया जा रहा है। मंदिर निर्माण वहां के स्थानीय हिंदू संगठनों की पहल पर किया जा रहा है, जो हिंदू समुदाय के लिए श्रद्धा और आस्था का केंद्र बनेगा।

पांडे मूर्ति भंडार पहले भी कई महत्वपूर्ण मंदिरों के लिए भव्य मूर्तियां तैयार कर चुका है। खासतौर पर अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के लिए भगवान रामलला की सफेद पत्थर से बनी प्रतिमा भी यहीं तैयार की गई थी। अब राम मंदिर के प्रथम तल पर स्थापित होने वाले राम दरबार की मूर्तियों का निर्माण भी इसी भंडार में हो रहा है।

अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के प्रथम तल पर राम दरबार की स्थापना होगी, जिसमें भगवान श्रीराम, माता सीता, भाई लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और भक्त हनुमान की भव्य मूर्तियां स्थापित की जाएंगी। यह कार्य अंतिम चरण में है और जल्द ही पूरा हो जाएगा। इसके अलावा मंदिर में 19 अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियां भी स्थापित की जाएंगी, जिनमें सूर्य भगवान, सप्त ऋषि, गणेश जी, दुर्गा माता और अन्य प्रमुख देवताओं की मूर्तियां शामिल हैं।

इन मूर्तियों को विशेष धार्मिक परंपराओं और सुरक्षा कारणों से गुप्त रूप से तैयार किया जा रहा है। जब निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा तब इनकी भव्य प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। जानकारी के अनुसार भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं राम मंदिर के प्रथम तल पर राम दरबार की स्थापना करेंगे। इस आयोजन की विशेष तैयारियां चल रही हैं।

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण और पाकिस्तान के हैदराबाद में राधा-कृष्ण मंदिर की स्थापना हिंदू समुदाय के लिए धार्मिक और ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण कार्य है। इन मंदिरों की स्थापना से धार्मिक आस्था को बल मिलेगा और यह भारतीय एवं वैश्विक हिंदू समाज के लिए गौरव का विषय होगा। जल्द ही दोनों मंदिरों में देव प्रतिमाओं की प्राण-प्रतिष्ठा कर श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना का सौभाग्य प्राप्त होगा।

PLANET NEWS INDIA 

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई