Budaun News: घर के बाहर खेल रही बच्ची की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत, मासूम को शव देख बेसुध हुई मां

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

उद्यैती थाना क्षेत्र के गांव टिटौली में सोमवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। घर के बाहर खेल रही बच्ची को ट्रैक्टर ने कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई

girl playing outside the house crushed to death by tractor mother fainted after seeing the dead body in Budaun

बदायूं के उद्यैती थाना क्षेत्र के गांव टिटौली में सोमवार को घर के बाहर खेल रही पांच साल की बच्ची ट्रैक्टर की चपेट में आ गई। हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर भीड़ देख आरोपी चालक ट्रैक्टर व बोरिंग मशीन छोड़कर भाग गया। पुलिस ने बच्ची का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। त्योहार से पहले बच्ची की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

गांव टिटौली निवासी राहुल सोमवार सुबह करीब 11 बजे पत्नी व बच्चों के साथ ससुराल से घर लौटे थे। राहुल व उनकी पत्नी घर के अंदर चले गए, जबकि उनकी बेटी निक्की (5) घर के बाहर ही खेलने लगी। इसी बीच बोरिंग मशीन को ले जा ट्रैक्टर ने घर के सामने निक्की को कुचल दिया। ट्रैक्टर का पहिया चढ़ जाने से बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।

पहिये में फंसकर घिसटती गई मासूम 
बच्ची का शव पहिये में फंसकर घिसटता चला गया। हादसा होते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। परिवार के लोग भी घर से बाहर आ गए। खुद को घिरा देख चालक ट्रैक्टर व बोरिंग मशीन छोड़कर भाग गया। सूचना पर पुलिस गांव पहुंची।

बच्ची की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने ट्रैक्टर व बोरिंग मशीन को कब्जे में लेकर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। उघैती इंस्पेक्टर कमलेश मिश्रा ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर आरोपी चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। बच्ची के शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई