कस्बा के मुहल्ला पीपलवाला में स्थित श्री गंगा मंदिर में रंगभरनी एकादशी बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें महिला कीर्तन मंडल की महिलाओं ने छोटे नन्हे मुन्हे बच्चों को राधाकृष्ण की पोषाकों मंे सजाकर उन्हें श्री राधाकृष्ण का रूप दिया और फाग के गीत गाकर माहौल को बरसानामय कर दिया।
सोमवार को श्री गंगा मंदिर में अयोजित कार्र क्रम में महिला कीर्तन मंडल की महिलाओं ने छोटे छोटे बच्चो द्वारा राधा कृष्ण की पोषाकों में सजाकर श्री राधाकृष्ण की झांकी निकाली गई। राधाकृष्ण बने बच्चों ने नृत्य कर माहौल को राधाकृष्णमय बना दिया। सुबह प्रभात फेरी निकाली गई। जिसमें महिला कीर्तन मंडल की महिलाओं ने होली गीत एवं श्री राधाकृष्ण गीतों से माहौल भक्तिमय कर दिया। इस मौके पर नीता गुप्ता सभासद वार्ड नंबर 6, सरोज सिंह, अनिता, मधु शर्मा, सीमा मिश्रा, नीतू गुप्ता, भावना शर्मा, कल्पना शर्मा, नीरज गुप्ता, चंचल, राधिका, स्वेता सिंह, रमा वार्ष्णेय, पंडित अभिषेक शर्मा आदि लोग मौजूद रहे
Author: Sunil Kumar
SASNI, HATHRAS