रंगभरनी एकादशी पर निकला श्री राधाकृष्ण का डोला


नगर में रंगभरनी एकादशी पर भगान श्री राधाकृष्ण की शोभायात्रा निकली गई। जिसमें श्रद्धालुओं ने जमकर अबीर-गुलाल उड़ाया।
होलिकाष्टक के बाद हुए होली के आगाज के साथ सोमवार को रंगभरनी एकादशी को बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हुरियारों की मस्ती से बरसाने जैसा माहौल दिखाई दिया। रंगभरनी एकादशी शोभायात्रा ठंडी सडक श्री राधारानी मंदिर से शुरू होकर मोहल्ला विष्णुपुरी, आगरा अलीगढ राजमार्ग, बस स्टेण्ड, शहीद पार्क होते हुए निकाली गई। जिसका मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। वहीं शोभायात्रा में प्रसाद वितरण किया गया। हुरियारों ने अबीर-गुलाल के साथ ही फूलों से भी होली खेली। होली कीर्तन मण्डली के कलाकार भजन, होली गीत तथा लोकगीतों पर जमकर थिरकते रहे। शोभायात्रा में युवा काफी उत्साहित दिखाई दे रहे थे। समूचा नगर होली के गुलाल और रंग से सराबोर नजर आया। मेले में ठाकुर जी का डोला एवं अन्य झाकिया आकर्षण का केन्द्र थीं। बैंड बाजों की मधुर ध्वनि के साथ निकली इस शोभायात्रा का शुभारंभ दीपेश गुप्ता कोका कोला डिस्ट्रीव्यूटर ने फीता काटकर किया। वहीं श्री राधाकृष्ण प्रतिमाओ की आरती उतारी गई तत्पश्चात शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। रात्रि में विशाल रसिया दंगल का आयोजन अध्योध्या चैक में किया गया। जिसका उद्घाटन चेयरमैन राजीव वाष्र्णेय ने फीता काटकर किया। इस दौरान किशन शर्मा, एवं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापर मंडल प्रदेश मंत्री निर्देश चंद्र वाष्र्णेय, विवेक उपाध्याय, वकील वाष्र्णेय, अनिल कुमार अन्नू लाला, प्रवीन वाष्र्णेय, भगवान वाष्र्णेय, ममतेश वाष्र्णेय, कैलाश चंद्र वाष्र्णेय आदि मौजूद रहे। वहीं सुरक्षा की कमान प्रभारी निरीक्षक नरेश सिंह मय फोर्स के संभाली।