कस्बा के मुहल्ला बजरिया में नेग मांगने को लेकर मंग्लामुखियों में घमासान हो गया। दोनों ओर से आमने सामने आ गये और असली बनाम नकली का अरोप लगाते हुए एक दूसरे से मारपीट का दौर शुरू हो गया। जिसमें कई मंग्लामुखी घायल हो गये।
फ्लैश बैक
बता दें कि कुछ दिन पूर्व सासनी की मंग्लामुखी गुरू बिंदिया ने अपने दल से अपने ही एक चेले पर साधारण पुरूष होने का अरोप लगाते हुए बाहर कर दिया था। जिसे लेकर काफी उथल-पुथल हुई और दल से बाहर निकलने वाले मंगलामुखी ने कई बार बिंदिया गुरू के चेलों पर और बिंदिया गुरू के घर आकर हंगामा किया। जिसे लेकर मामला कोतवाली तक पहुंचा और पुलिस ने मामले को शांत कराया। मगर होली का त्यौहार आते ही बिंदिया गुरू के दल से निकले मंग्लामुखी ने अपना एक दल बनाकर कस्बा में नेग मांगना शुरू कर दिया। उधर बिंदिया गुरू के चेले भी कस्बा में नेग मांगने निकले तो बताते हैं कि मुहल्ला बजरिया में दोनों दल आमने-सामने आ गये और एक दूसरे पर असली नकली मंग्लामुखी होने का अरोप लगाने लगे। थोडी ही देर में आरोप प्रत्यारोप वाकयुद्ध में बदला और बाद में दोनों ओर से बांछे खिल गई और एक दूसरे पर लात घूंसों का वार करते हुए झगडने लगे। मंग्लामुखियों में हुए फसाद को लेकर बाजार में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। इस मारपीट में कई मंग्लामुखी घायल हो गये। तभी किसी व्यक्ति ने घटना की सूचना पुलिस को दी और सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां से झगडा कर रहे मंग्लामुखियों को कोतवाली ले गये। वहीं पुलिस ने झगडे में घायल हुए मंग्ला मुखी घायल मोनिका, अनीता शर्मा, कंचन अग्रवाल, छुटकी, गुड़िया, शांति, अनीता पंडितानी, आदि का उपचार सीएचसी में कराया है।
नेग को लेकर हुआ फसाद
बताते हैं कि पहले बिंदिया गुरु के चेले नेग मांग कर ले गए फिर उसके बाद मनचली उर्फ अशोक होली का नेग मांगने को पहंुचा, इस बात की खबर किसी प्रकार बिंदिया गुरु के चेलों को हुई तो वह बजरिया मुहल्ला में पहुंच गये और एक दुकान पर मनचली उर्फ अशोक को देखकर बिंदिया गुरू के चेले बौखला गये और मनचली को दुकान से खींच लिया, तथा जमनी पर पटक-पटक कर पीटने लगे। उधर मनचली के साथी भी मौके पर पहुंच गये और दोनों ओर से जमकर लात घूंसे चले। जिसमें जिसमें बिंदिया किन्नर गुरु के चेले घायल हो गए। घायलावस्था में मंग्लामुखी थाने पहुंचे। जहां पुलिस ने घायल मंग्लामुखियों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा, वहीं पुलिस मंग्लामुखियों के मामले को लेकर अपनी कार्यवाही में जुटी है।
Author: Sunil Kumar
SASNI, HATHRAS