बीएनसीफ का होलीमिलन मंगलवार को

Picture of Sunil Kumar

Sunil Kumar

SHARE:

भारतीय न्याय चक्र फाउण्डेशन द्वारा होली मिलन समारोह संगठन के राष्ट्रीय कार्यालय रूदायन रोड से लिंक लहौर्रा मार्ग स्थित पुरानी कचहरी के सामने बन रही नई काॅलोनी में मंगलवार दिनांक 11 मार्च को आयोजित किया जाएगा।
सोमवार को यह जानकारी देते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु मिश्रा ने बताया कि होली ही एक ऐसा पर्व है जो बुराई को जलाकर अच्छाई को पैदा करता है। इस दिन हमें गत वर्षों की सभी बुराईयों को दहन करने के बाद अच्छाईयों को ग्रहण करना चाहिए। इन अच्छाईयों को ग्रहण करते हुए दिनांक ग्यारह मार्च दिन मंगलवार को अजीत नगर के पीछे पुरानी कचहरी के सामने राष्ट्रीय कार्यालय पर होली मिलन समारोह का अयोजन किया जा रहा है।

Sunil Kumar
Author: Sunil Kumar

SASNI, HATHRAS

सबसे ज्यादा पड़ गई