Extramarital Affair: प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी की हत्या, CCTV में कैद; छह महीने का बेटा लेकर भागा आरोपी पति

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Murder In Love Affair: पूर्णिया में प्रेम प्रसंग के चलते पति ने अपनी पत्नी की पीट-पीट कर और गला घोंट कर हत्या कर दी। उसके बाद अपने छह महीने के बेटे को लेकर फरार हो गया। मृतका के परिजनों ने दहेज के लिए प्रताड़ित किए जाने का भी आरोप लगाया है।

Purnea: Wife murdered due to love affair caught on CCTV accused husband fled with 6-month-old son dowry murder

 

पूर्णिया जिले के मधुबनी थाना क्षेत्र के मेहता चौक में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से पीट-पीट कर और गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी अपना छह महीने का बेटा लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घर में लगे सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिए हैं, जिसमें हत्या से पहले की गई मारपीट साफ तौर पर दिखाई दे रही है।

20 लाख रुपये दहेज के बावजूद नहीं मिटा लालच
मृतका की पहचान 28 वर्षीय कृति काजल के रूप में हुई है, जिसकी शादी 23 दिसंबर 2023 को शैलेन्द्र कुमार यादव से कराई गई थी। मृतका के पिता राजकुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने शादी में 20 लाख रुपये दहेज के रूप में दिए थे। शादी के शुरुआती कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक था, लेकिन उसके बाद पति शैलेन्द्र कुमार यादव का बर्ताव बदलने लगा। वह अक्सर छोटी-छोटी बातों पर कृति को पीटने लगा और उस पर दहेज के 50 हजार रुपये और छह कट्ठा जमीन की मांग का दबाव डालने लगा।

पति के प्रेम संबंध बने हत्या की वजह?
मृतका के पिता का आरोप है कि शैलेन्द्र कुमार यादव का किसी और लड़की से प्रेम संबंध था। इसे लेकर पति-पत्नी के बीच आए दिन झगड़े होते थे। शुक्रवार देर रात करीब एक बजे शैलेन्द्र ने कृति के पिता को फोन कर उसकी तबीयत बिगड़ने की बात बताई। लेकिन जब परिजन सुबह पहुंचे, तो कृति का शव बेड पर पड़ा मिला। गले पर काले गहरे निशान, शरीर पर ताजे जख्म और घर के सीसीटीवी फुटेज में मारपीट के सबूत इस ओर इशारा कर रहे थे कि यह हत्या है, आत्महत्या नहीं। परिजनों के मुताबिक, हत्या के बाद आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को दुपट्टे के जरिए पंखे से लटकाया गया

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई