असरफाबाद में धर्मशाला के निकट कुत्तों के भौंकने पर लोगों ने छत से दो तेंदुआ देखे। ग्रामीणों ने मोबाइल में वीडियो बना ली। सूचना पर वन विभाग की टीम ने खेतों में तेजी से सर्च अभियान चलाया है।

अलीगढ़ में अतरौली तहसील के गांव असरफाबाद में दो तेंदुआ देखे जाने की सूचना से अफरातफरी मच गई। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर खेत और फसलों में सर्च अभियान शुरू कर दिया है।
10 मार्च तड़के करीब 4 बजे गांव असरफाबाद में धर्मशाला के निकट कुत्तों के भौंकने पर लोगों ने छत से दो तेंदुआ देखे। ग्रामीणों ने मोबाइल में वीडियो बना ली। सूचना पर वन विभाग के एसओ योगेश गौतम, वेदप्रकाश अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और खेतों में तेजी से सर्च अभियान शुरू कर दिया है। वन विभाग की टीम ने कहा है कि लोग सतर्क रहें। खेतों में सावधानी से जाएं। लोगों की सतर्कता बरतनी चाहिए।PLANET NEWS INDIA
Author: planetnewsindia
8006478914