कुशीनगर. कुशीनगर के खड्डा थानाक्षेत्र के एक गांव में शादी सारी तैयारियां हो चुकी थीं. घर में शहनाई बजने वाली थी.

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

इसी बीच दुल्हन रहस्यमय तरीके से गायब हो गई.कुशीनगर के खड्डा थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की का नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले लड़के मुकेश से पांच साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों विवाह के बंधन में बंधना चाहते थे लेकिन परिवारवालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. मुकेश और पुष्प का परवान चढ़ा. दोनों की जिद के आगे घरवालों को झुकना पड़ा. दोनों के परिजन शादी के लिए राजी हो गए. शादी के लिए 6 मार्च का दिन तय किया. दोनों घरों में विवाह के पहले तमाम रीति-रिवाज संपन्न होते रहे लेकिन शायद मुकेश और पुष्पा के प्रेम को किसी को नजर लग गई.

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई