BSF: भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी की कोशिश नाकाम; एक व्यक्ति की मौत, BSF जवान जख्मी

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

भारतीय सीमा सुरक्षा बल के जवानों की नजर इस गिरोह पर पड़ी तो उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए कहा। बदमाशों ने जवानों की चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए दरांती जैसे धारदार हथियार दाह और लाठियों से उन पर हमला कर दिया।

BSF Caps Supplier at ₹ 50/piece | Military Caps in New Delhi | ID: 9201260797
पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में भारत-बांग्लादेश सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने तस्करी की एक कोशिश को नाकाम कर दिया है। इस घटना में एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई जबकि बीएसएफ का एक जवान घायल हुआ है। यह घटना शुक्रवार तड़के दार्जिलिंग जिले के खालपारा गांव के पास हुई है।
क्या है मामला
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के प्रवक्ता ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 15-20 बांग्लादेशी बदमाशों का एक समूह अवैध रूप से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय इलाके में काफी अंदर घुस गया था। मवेशियों और प्रतिबंधित सामान की तस्करी करने के लिए इन लोगों के साथ कुछ भारतीय बदमाश भी शामिल हो गए। भारतीय सीमा सुरक्षा बल के जवानों की नजर इस गिरोह पर पड़ी तो उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए कहा। बदमाशों ने जवानों की चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए दरांती जैसे धारदार हथियार दाह और लाठियों से उन पर हमला कर दिया। इसके साथ ही अपराधियों ने सैनिकों पर पत्थर भी फेंके।

बीएसएफ के जवानों ने हमलावरों को खदेड़ने के लिए गैर-घातक गोला-बारूद का इस्तेमाल किया लेकिन हमलावर शांत नहीं हुए। कुछ हमलावरों ने एक जवान से हथियार छीनने की भी कोशिश की। सेना के प्रवक्ता ने बताया कि अपनी जान को खतरे में देखते हुए जवान ने अपनी राइफल से गोली चला दी। गोली चलता देख बदमाश मौके से भाग गए। इस पूरी घटना में बीएसएफ जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके साथ ही घटनास्थल से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है।

बीएसएफ प्रवक्ता ने तस्करी से जुड़े इस मामले पर बयान देते हुए कहा कि बांग्लादेशी तस्करों ने घटना को अंजाम देने के लिए सीमा पर लगी बाड़ को तोड़ दिया था। जिन दो मवेशियों को तस्करी के लिए लाया गया था बीएसएफ ने उन्हें जब्त कर लिया है। वारदात में मारा गया व्यक्ति किस देश का था, अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। शव के आधार पर उसकी शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई