Greater Noida: पुलिस मुठभेड़ में लूट के आरोपी को लगी गोली, अवैध हथियार बरामद; एक साथी मौके से फरार

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को 130 मीटर सर्विस रोड पर हुई मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गाजियाबाद के ताजिम के रूप में हुई है।

Robbery accused shot in police encounter

ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को 130 मीटर सर्विस रोड पर हुई मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गाजियाबाद के ताजिम के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा, कारतूस, चोरी किए गए पांच मोबाइल फोन, बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद की है। मुठभेड़ के दौरान आरोपी का एक साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी का कहना है कि शुक्रवार दोपहर चेकिंग के दौरान बिना नंबर की काले रंग की बाइक पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति तिलपता गोल चक्कर की ओर से आते दिखे। जब पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया, तो वे भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लगी। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।  घायल बदमाश को अस्पताल भेजा गया है।

ताजिम का आपराधिक इतिहास लंबा है। उसके खिलाफ सूरजपुर कोतवाली, फेज-3, धौलाना और हापुड़ सहित विभिन्न थानों में चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट और हत्या के प्रयास से जुड़े कुल 16 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें से एक मामला थाना सूरजपुर में दर्ज धारा 305 बीएनएस का भी है। जिसमें चोरी का मोबाइल फोन बरामद हुआ है। मुठभेड़ में ताजिम का साथी अलीगढ़ का कृष्णा कुमार फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। कि फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए कांबिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई