UP: हाथ-पैर की हड्डियां तोड़ीं, गुप्तांग पर भी घाव, बर्बरता देख कांप गए डॉक्टर; कानपुर में दरिंदगी की हदें पार

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

कानपुर के अरौल थाना इलाके में में प्रॉपर्टी डीलर के 13 वर्षीय बेटे की हत्या के बाद शव का पोस्टमार्टम किया गया। आरोपियों ने सरिया और पेचकस से पूरा शरीर गोद डाला। किशोर के गुप्तांग पर भी घाव मिले हैं। मेडिकल करने वाले डॉक्टर भी देखकर बोले कि ऐसी बर्बरता पहले कभी नहीं देखी।

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से सनसनीखेज खबर सामने आई है। कानपुर के अरौल थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी दो युवक 13 साल के दोस्त को बहला फुसलाकर गांव के खंडहर में ले गए। वहां बंधक बनाकर कुकर्म किया। दरिंदों ने विरोध करने पर किशोर का रस्सी से गला कस दिया। इसके बाद उसके सिर पर सरिये से वार कर खोपड़ी खोल डाली। पूरा शरीर पेचकस से गोदकर मार डाला। उसके शरीर पर चोट के 90 निशान मिले हैं।

पोस्टमार्टम में इसका खुलासा हुआ। दरिंदों ने हाथ पैर तोड़ने के साथ गुप्तांग को भी चोट पहुंचाई। हत्या के बाद शव को हाईवे के पास 40 फीट गहरे कुएं में फेंक दिया। पुलिस से बचने के लिए घटना को अपहरण का रूप देने की साजिश रची।

इसके तहत किशोर के मोबाइल से उसके पिता को 10 लाख रुपये की फिरौती का मैसेज भेजा। पुलिस ने जांच शुरू की तो मामला खुल गया। सीसीटीवी व सर्विलांस की मदद से घटना को अंजाम देने वाले किशोर के दोस्त और इसी गांव के निवासी अजहर उर्फ अज्जू और नजर अली उर्फ हुसैनी को गिरफ्तार कर लिया गया।
Kanpur Murder Case Bones of hands and legs broken wounds on private parts too doctors shocked to see barbarity

शरीर पर चोट के 90 निशान मिले
अरौल थानाक्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर के 13 वर्षीय बेटे के साथ कुकर्म के बाद हत्या करने वाले दरिंद ने बबर्रता की सारी हदें पार कर दी थी। किशोर के शरीर पर 18 गहरी चोट के अलावा छोटे-बड़े कुल 90 घाव मिले हैं। शुक्रवार को उर्सला के डॉ आरएन यादव व डॉ अनुपम सचान के पैनल ने किशोर के शव का पोस्टमॉर्टम किया।
Kanpur Murder Case Bones of hands and legs broken wounds on private parts too doctors shocked to see barbarity

हाथ और पैर की हड्डियां तक तोड़ दीं
सूत्रों के अनुसार, दरिंदों ने रस्सी से हाथ-पांव बांधकर किशोर के साथ कुकर्म किया। फिर रस्सी से ही उसका गला कस कर मार डाला। सरिया से उसके पूरे शरीर पर कई वार किए। सिर से लेकर हाथ और पैर की हड्डियां तक तोड़ दीं। इतना ही नहीं, उसके गुप्तांग पर भी लाते मारी और रॉड से वार किए। इसके बाद भी वह संतुष्ट नहीं हुए।

Kanpur Murder Case Bones of hands and legs broken wounds on private parts too doctors shocked to see barbarity

पेचकस से किशोर के पूरे शरीर को गोद डाला
फिर बाइक से पेचकस निकालकर लाए और किशोर के पूरे शरीर को गोद डाला। शव की हालत देखकर पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों ने कहा कि ऐसी बर्बरता उन्होंने कभी नहीं देखी। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस अभिरक्षा में शव को गांव ले जाया गया, शव को मृतक के पिता ने अपने खेतों के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खा किया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस मामले में धाराएं बढ़ाने के साथ ही तीसरे आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।
PLANET NEWS INDIA
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई