Aligarh News: कार ने बाइक में मारी टक्कर, दोस्त की शादी से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

युवक बाइक से अपने दोस्त की शादी में से वापस लौट रहा था। रास्ते में कार ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से युवक की मौत हो गई। जिससे परिवार में मातम छा गया।

young man returning from a wedding died in a road accident

शादी समारोह से लौट रहे एक युवक की 5 मार्च देर रात गोंडा-अलीगढ़ मार्ग पर सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने  पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। युवक की मौत से परिवार में मातम छा गया।

गांव कैमथल निवासी मनेंद्र उर्फ नीतू का बेटा आकाश (28) तीन भाइयों में सबसे बडा था। दो साल पहले उसकी शादी हुई थी। बुधवार को वह बाइक से अलीगढ़ में अपने दोस्त की शादी में गया था। देर रात लौटते समय गोंडा-अलीगढ़ मार्ग पर लोधा के बड़ागांव और डिगसी के मध्य कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में आकाश घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे जिला अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई