UP: ‘कार्यों में लापरवाही पर अफसरों की लगी क्लास…’, मंडलायुक्त बोलीं- समय से काम पूरा न हुआ तो भेज दूंगी जेल

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने विकास कार्यों का निरीक्षण किया। कार्यों में लापरवाही पर अफसरों की क्लास लगाई। उन्होंने ठेकेदार से कहा कि समय से काम पूरा न हुआ तो केस दर्ज करवाकर तुम्हें जेल भेज दूंगी।

Divisional commissioner said to contractor in Lucknow If work is not completed on time I will send you to jail

राजधानी लखनऊ में गुरुवार को मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने लखनऊ-हरदोई मार्ग पर चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। काम की रफ्तार सुस्त देखकर ठेकेदार को मई तक काम न पूरा होने पर एफआईआर कराकर जेल भेजने की चेतावनी दी। लापरवाही मिलने पर उन्होंने अफसरों की भी क्लास लगाई। परियोजना निदेशक सौरभ चौरसिया के खिलाफ आरोप पत्र जारी कर कार्रवाई के निर्देश भी दिए।

डॉ. रोशन जैकब ने एनएचआई के अफसरों से कहा, निर्माण की गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए। लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। मंडलायुक्त ने मलिहाबाद चौराहा (लंबाई 300 मीटर) व रहीमाबाद चौराहा (लंबाई 400 मीटर) के निर्माण का निरीक्षण भी किया।

संयुक्त मजिस्ट्रेट को मॉनिटरिंग के निर्देश दिए

यहां ठेकेदार को लोगों की संख्या व मशीनें बढ़ाने का निर्देश दिया। मई तक काम पूरा न होने पर फर्म को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा। उन्होंने संयुक्त मजिस्ट्रेट को नियमित रूप से मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई