
दिनांक 06.03.2025 को श्रीमान पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्री श्रवण कुमार सिंह द्वारा फूलबाग चौराहा, नरौना चौराहा, बिरहाना रोड व थाना फीलखाना अंतर्गत मल्टीलेवल पार्किंग का निरीक्षण किया व चौराहों पर यातायात व्यवस्था व अतिक्रमण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान प्रमुख रूप से अतिक्रमण, ट्रैफिक जाम और अव्यवस्थित पार्किंग जैसी समस्याओं पर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। फुटपाथ और सड़कों पर अतिक्रमण को दूर व सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनों को हटाने और पार्किंग व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। चौराहे और प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी बढ़ाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। मल्टीलेवल पार्किंग का उपयोग-वाहनों की सही पार्किंग सुनिश्चित करने के लिए मल्टीलेवल पार्किंग का अधिकतम उपयोग करने पर ज़ोर दिया। साथ में थाना प्रभारी फीलखाना व थाना प्रभारी कैंट मौजूद रहे।
UP Police Kanpur Nagar
मीडिया रिपोर्टर पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश प्लानेट न्यूज
Author: planetnewsindia
8006478914