Jammu Kashmir Weather : कश्मीर में बर्फबारी से चमके पहाड़… मगर जन-जीवन पर असर, अब पांच दिन ऐसा रहेगा मौसम

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

पहाड़ी इलाके बर्फ से चमक उठे। मगर कश्मीर घाटी के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फ पड़ने से जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया। मौसम विभाग श्रीनगर के अनुसार 9 मार्च तक मौसम शुष्क रहेगा।

Jammu Kashmir Weather: Snowfall in Kashmir brightens mountains... but impact on public life

कश्मीर में मंगलवार को भी बर्फबारी हुई। पहाड़ी इलाके बर्फ से चमक उठे। मगर कश्मीर घाटी के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फ पड़ने से जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया। मौसम विभाग श्रीनगर के अनुसार 9 मार्च तक मौसम शुष्क रहेगा। इसके बाद 10 से 12 मार्च के बीच फिर बारिश व बर्फबारी हो सकती है।

बर्फबारी से बांदीपोरा-गुरेज मार्ग, श्रीनगर-कारगिल हाईवे सहित कई मार्ग बंद रहे। घाटी के अधिकतर हिस्सों में दोपहर तक बारिश होती रही। जम्मू संभाग के राजोरी में भी गरज के साथ तेज बारिश हुई। संभाग के ज्यादातर इलाकों में मौसम साफ रहा।

मौसम विभाग श्रीनगर के अधिकारी ने बताया कि कश्मीर में गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग, कोकरनाग, कुपवाड़ा, राजधान पास, जोजिला पास और बारामुला के कुछ हिस्सों बर्फ पड़ी है। इससे कई राजमार्गों पर आवाजाही प्रभावित है। बांदीपोरा-गुरेज मार्ग, श्रीनगर-कारगिल हाईवे, सिंथन रोड, मुगल रोड यातायात के लिए बंद हैं।

बनिहाल के चमलवास और अन्य कुछ जगहों पर भूस्खलन के चलते जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर यातायात प्रभावित रहा। सुबह 10 बजे छोटे वाहनों को ही आने-जाने की अनुमति दी गई। रामबन और बटोत में भी भूस्खलन से चिनाब वैली से लगते जिला रामबन, किश्तवाड़ और डोडा रूट पर वाहनों की आवाजाही बंद रही।

राजोरी में बिजली गिरने से 30 भेड़-बकरियों की मौत
जम्मू संभाग के राजोरी में सोमवार रातभर तेज बारिश हुई। कालाकोट में बिजली गिरने से 30 भेड़-बकरियों की मौत हो गई। कोटरंका से बड्डाल, ढलेरी, गदयोग, बुद्धल से गब्बर, बथान आदि सड़कों पर पस्सियां गिरने से दिनभर यातायात ठप रहा। शाम तक यातायात बहाल कर दिया गया।

घाटी में अधिकतम तापमान में तीन से नौ डिग्री की गिरावट
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान श्रीनगर समेत घाटी के अधिकतर हिस्सों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है। इससे घाटी में अधिकतम तापमान में तीन से नौ डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। अब 10 मार्च तक मौसम शुष्क रहने के आसार हैं।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई