Odisha: महज इसलिए सूरजकांत ने पत्थर से कुचलकर माता-पिता और बहन को मार डाला; बाद में गांव में छिपा, गिरफ्तार

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

AI for Crime Prevention and Detection – 5 Current Applications | Emerj  Artificial Intelligence Research

शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी सूरजकांत को मोबाइल फोन पर ऑनलाइन गेम खेलने की लत थी और इसे लेकर पिता प्रशांत सेठी (65) और मां कनकलता अक्सर उसे रोकते थे। मंगलवार तड़के जब सूरजकांत के परिजनों ने उसे मोबाइल फोन पर गेम खेलने से रोका तो उसने पत्थर मारकर उनकी हत्या कर दी।

ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। मोबाइल फोन पर ऑनलाइन गेम खेलने से रोकने पर 21 साल के युवक ने अपने माता-पिता और बहन की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी सूरजकांत सेठी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक भवानी शंकर उद्गाता ने बताया कि घटना मंगलवार तड़के तीन बजे की है।

शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी सूरजकांत को मोबाइल फोन पर ऑनलाइन गेम खेलने की लत थी और इसे लेकर पिता प्रशांत सेठी (65) और मां कनकलता अक्सर उसे रोकते थे। मंगलवार तड़के जब सूरजकांत के परिजनों ने उसे मोबाइल फोन पर गेम खेलने से रोका तो उसने पत्थर मारकर उनकी हत्या कर दी। युवक ने 25 साल की बहन रोजलीन सेठी को भी मौत के घाट उतार दिया और घर से बाहर जाकर गांव में छिप गया। युवक को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि पुलिस का यह भी कहना है कि आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।

फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्याओं की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। 

  • पुलिस के मुताबिक, शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई