
बड़ी खबर
सतना जिले में सब इंजीनियर को 10 हजार की और पंचायत सचिव को 5 हजार की घूंस लेते EOW रीवा की टीम ने किया गिरफ्तार।
EOW रीवा की टीम को बड़ी सफलता, एक साथ 2 घूंसखोरो को किया ट्रेप, जनपद सोहावल में पदस्थ थे सब इंजीनियर और पंचायत सचिव, ठेकेदार अतुल त्रिवेदी से पुलिया के मूल्यांकन और भुगतान के एवज में मांगी थी रिश्वत, सब इंजीनियर रमेश सिंह और पंचायत सचिव जय सिंह रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, बाबूपुर ग्राम पंचायत कार्यालय में चल रही कार्यवाही, डीएसपी किरण किरो, निरीक्षक मोहित सक्सेना, प्रियंका पाठक, उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय सहित 13 सदस्यीय आर्थिक अपराध रीवा की टीम को मिली बड़ी सफलता।
Author: planetnewsindia
8006478914