मृतक के चाचा मुकेश ने बताया कि आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया और आरोपी पक्ष उन पर समझौते का दबाव बना रहा है। समझौता नहीं करने पर उन्हें धमकी भी दी जा रही है।

बसौद गांव के राशन डीलर शकुंतला देवी के बेटे आशीष की आत्महत्या में कार्रवाई नहीं होने पर चार परिवारों ने गांव से पलायन कर दिया। शनिवार को अपना सामान भरकर ले गए। उन्होंने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।
बसौद गांव की राशन डीलर शकुंतला देवी के बेटे आशीष ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद वहां से मिले सुसाइड नोट के आधार पर मृतक के भाई ने पांच आरोपियों को नामजद करते हुए आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कराया।
मृतक के चाचा मुकेश ने बताया कि आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया और आरोपी पक्ष उन पर समझौते का दबाव बना रहा है। समझौता नहीं करने पर उन्हें धमकी भी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि डीएम से शिकायत करने के बाद भी सुनवाई नहीं होने पर उनके चार परिवारों ने गांव से पलायन कर दिया, जो नोएड़ा रिश्तेदारी में चले गए।
इन्होंने किया पलायन
बसौद गांव से पलायन करने वा लों में मृतक की दादी बिरमा दाई, दिनेश, राजू, आदेश, अर्जुन, अरुण, छोटा भाई मनीष, मां शकुंतला, निशा, बच्ची परी, निशा, अयांश, भाई मनीष, निशा, गुड़िया, दिनेश, राजू, अरुण, आदेश, अर्जुन, पूनम, चचरे भाई विशाल, जतिन, सिम्मी समेत अन्य शामिल है।
आत्महत्या के मुकदमे के मामले में जांच की जा रही है। मृतक के परिवार वालों के पलायन करने की जानकारी नहीं है, टीम को भेजकर बातचीत की जाएगी
Author: planetnewsindia
8006478914