IT raid: सतना में आयकर टीम की छापेमारी, बाराती बनकर पहुंचे, एक ने दरवाजे बंद किए तो छत के सहारे अंदर घुसी टीम

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

सतना में आयकर विभाग ने पांच बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर छापा मारा, जिसमें 50 से अधिक गाड़ियों से अफसर पहुंचे। रामा ग्रुप, सेनानी ग्रुप, मेहरोत्रा बिल्डकॉन, फ्लोर मिल और रिसॉर्ट मालिकों के ठिकानों पर सर्चिंग जारी है। कार्रवाई गुप्त रखने के लिए टीम बारात के स्टिकर लगी गाड़ियों में पहुंची।

सतना में आयकर विभाग के अधिकारियों ने एक साथ पांच बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर छापा मारा है। आयकर विभाग की टीम सुबह करीब 6 बजे 50 से ज्यादा गाड़ियों से इनके ठिकानों पर पहुंची। अफसर रामा ग्रुप के रामकुमार, सुरेश कुमार और नरेश गोयल, सेनानी ग्रुप के सुनील सेनानी, सिविल कॉन्ट्रेक्टर अतुल मेहरोत्रा, फ्लोर मिल मालिक संतोष गुप्ता औैर हुंडी कारोबारी व रिसॉर्ट मालिक सीताराम अग्रवाल उर्फ रामू के यहां सर्चिंग में जुटे हैं।

रामा ग्रुप टिम्बर और लोहा कारोबार से जुड़ा है। वहीं, सिविल कॉन्ट्रेक्टर अतुल मेहरोत्रा की महरोत्रा बिल्डकॉन कंपनी मास्टर प्लान और इंडस्ट्रियल एरिया में काम करती है। सीताराम अग्रवाल के गोशाला चौक स्थित घर पर जब आयकर विभाग की टीम पहुंची तो उन्होंने दरवाजे बंद कर लिए। ऐसे में अफसर सीढ़ी लगाकर छत के सहारे घर में घुसे।

बाराती बन पहुचे अधिकारी
जानकारी के मुताबिक गुप्त रूप से सतना पहुंचे आयकर विभाग की टीम के सभी वाहन में बारात के स्टिकर लगे हुए थे, किसी को शक न हो इसलिए इस रेड को बारात का रूप दिया गया। आयकर विभाग के ये कारनामा चर्चा बन गया है, फिलहाल सभी जगह कागजात खंगालने में टीम जुटी हुई है।

यहा चल रही कार्रवाई
सतना में मेहरोत्रा बिल्डकॉन के घर और कार्यालय, हुंडी दलाल रामु अग्रवाल के घर और होटल, सन्तोष गुप्ता की मिल, सुनील सेनानी बंधु के विट्स कॉलेज एवं पान मसाला दुकान, रामकुमार और सीताराम अग्रवाल के घर, टाल और प्लाई फैक्ट्री सहित कई जगह एक साथ कार्रवाई चल रही है। माना जा रहा है कि ये रीवा संभाग में इनकम टैक्स विभाग की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। एक साथ इतने कारोबारियों पर कभी कार्रवाई नहीं हुई।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई