मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विवाह समारोह में आशीर्वाद देने पहुंचे जमशेदपुर

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ सोमवार को जमशेदपुर पहुंचे थे. वे कदमा उलियान में पूर्व डिप्टी सीएम स्वर्गीय सुधीर महतो और इचागढ़ की विधायक सविता महतो की बेटी स्नेहा महतो के विवाह समारोह में आशीर्वाद देने पहुंचे. मुख्यमंत्री दोपहर 3:30 हवाई मार्ग से सोनारी एयरपोर्ट पहुंचे जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया उसके बाद वह 3:45 बजे स्वर्गीय निर्मल महतो स्टेडियम पहुंचे जहां विवाह समारोह आयोजित किया गया था मुख्यमंत्री लगभग 35 मिनट तक वहां रहे और विधायक सविता महतो वह उनकी बेटी को शुभकामनाएं दी.

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई