सेंट्रल बैंक शाखा में करोड़ों का गबन: दो साल से पुलिस नहीं ढूंढ सकी मैनेजर को, फरारी में चार्जशीट की तैयारी

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

गबन अप्रैल 2023 में अचानक उस समय सामने आया था जब बैंक में खुद को कार्यरत बताने वाला रावणटीला का कथित बैंक मित्र युवक सौरभ गुप्ता फेसबुक पर जान को खतरा बताने की पोस्ट कर गायब हो गया। जब लोग शाखा में पहुंचे तो शाखा प्रबंधक अमरजीत निवासी वैशाली बिहार भी गायब हो गया।

अलीगढ़ के नौरंगाबाद की सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा में हुए गबन में 20 हजार के इनामी तत्कालीन शाखा प्रबंधक अमरजीत का दो वर्ष बाद भी पुलिस सुराग नहीं लगा सकी। लगभग 10 करोड़ के गबन में कुल 31 मुकदमों में से 15 की विवेचना ईओडब्ल्यू व 16 की जिला पुलिस कर रही है। अब उसके खिलाफ फरारी में चार्जशीट लगाने की तैयारी हो रही है।

Trending Videos

ये गबन अप्रैल 2023 में अचानक उस समय सामने आया था जब बैंक में खुद को कार्यरत बताने वाला रावणटीला का कथित बैंक मित्र युवक सौरभ गुप्ता फेसबुक पर जान को खतरा बताने की पोस्ट कर गायब हो गया। जब लोग शाखा में पहुंचे तो शाखा प्रबंधक अमरजीत निवासी वैशाली बिहार भी गायब हो गया। इस बीच उजागर हुआ कि इन लोगों ने बड़े लेनदेन वाले व शाखा में एफडी खुलवाने वाले ग्राहकों के रुपयों का निजी प्रयोग किया। उन्हें फर्जी रसीदें थमा कर रुपयों का हेरफेर किया।

मामले में सौरभ गुप्ता सहित उस समय के कुछ कर्मचारियों को पुलिस ने जेल भेजा। लेकिन, शाखा प्रबंधक का सुराग नहीं लगा। पिछले माह पुलिस व ईओडब्ल्यू ने कुर्की नोटिस चस्पा करा दिए। क्वार्सी थाने के अपर निरीक्षक मुकदमों के विवेचक प्रमोद सरोहा कहते हैं कि बैंक से रिकॉर्ड न मिलने से विवेचना में देरी हुई है। अब अमरजीत पर फरारी में चार्जशीट की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी। साथ में विवेचना ईओडब्ल्यू भेजी जाएगी।

48 ग्राहकों के 2.92 करोड़ रुपये हुए वापस
इस मामले में चार्जशीट लगाने के साथ सभी मुकदमों को ईओडब्ल्यू भी भेजे जाने की प्रक्रिया होगी। वहीं से लोगों को रकम दिलाने की प्रक्रिया पूरी होगी। इस गबन में ग्राहकों ने अपने रुपये वापसी के लिए बैंक अधिकारियों पर दबाव बनाया। अब तक बैंक ने करीब 48 ग्राहकों के 2.92 करोड़ रुपये वापस कर दिए। 30 करीब ग्राहक अभी रकम वापसी के लिए प्रयासरत हैं।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई