Railway News: ट्रेनों की लेटलतीफा की ऐसा आलम…एक मार्च का रिजर्वेशन, दो को आई ट्रेन; यात्री हो गए परेशान

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

ट्रेनों की चाल बिगड़ी हुई है। आलम ये है कि रिजर्वेशन के अगले दिन गाड़ी पहुंच रही हैं। कोटा पटना एक्सप्रेस में कुछ ऐसा ही हुआ। इस देरी के वजह से यात्रियों का पूरा रुटीन ही बिगड़ गया।

Reservation of one in Kota-Patna Express, train arrived on March 2

मथुरा में ट्रेनों की चाल पटरी पर नहीं लौट रही है, ऐसे में सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। जंक्शन आने वाली ट्रेनें घंटों देरी से आ रही हैं। इसके कारण ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी हो रही है। जंक्शन पर कोटा-पटना एक्सप्रेस (13239) ट्रेन शनिवार सुबह 06:40 पर आनी थी, लेकिन 29 घंटे की देरी से चलने के कारण रविवार सुबह 11:08 पर पहुंची।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है। महाकुंभ के दौरान रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों का अतिरिक्त दबाव अब लगभग समाप्त हो गया है, इसके साथ ही महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों का संचालन बंद हो गया है। जो ट्रेनें निरस्त हुई थीं वह अब संचालित होने लगी हैं। उन्होंने कहा कि रविवार को कोटा एक्सप्रेस 29 घंटे देरी से आई।

ट्रेन से सफर करने वाले 190 से अधिक यात्रियों ने रिजर्वेशन निरस्त कराए हैं। इसके अलावा रविवार को झेलम एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस निरस्त कर दी गई। इसी दौरान पाताल कोट, मालवा, जीटी एक्सप्रेस, गीता जयंती एक्सप्रेस ट्रेन देरी से चल रही थी। रेलवे की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि कुछ ट्रेन देरी से चल रही हैं। कोटा-पटना एक्सप्रेस अन्य मंडल में कार्य चलने के कारण लेट हुई है

 

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914