कस्बा के मुहल्ला किशनगढी में एक बाइक असंतुलित होकर फिसल गई। जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए सीएचसी लाया गया, जहां हालत गंभीर होने के कारण उसे अलीगढ रेफर कर दिया गया।
शनिवार को मिली जानकारी के अनुसार गांव बसगोई निवासी राजकुमार का पुत्र दीपेश किसी काम से सासनी आया था। जो काम समाप्त करने के बाद अपने गांव वापस जा रहा था। बताते हैं कि जैसे ही वह मुहल्ला किशनगढी के निकट पहुंचा वैसे ही उसकी बाइक असंतुलित होकर फिसल गई। जिससे वह जमीन पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया, तथा बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद मौके पर राहगीरों की भीड जुट गई। लोगों ने किसी प्रकार घायल को उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया। जहां हालत गंभीर होने के कारण उसे अलीगढ रेफर कर दिया गया। उधर खबर पाते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गये। जो उपचार के लिए घायल को अलीगढ ले गये।
Author: Sunil Kumar
SASNI, HATHRAS