Aligarh Muslim University : एएमयू में चंद्रशेखर का विरोध, सपा नेता और सुरक्षाकर्मियों में धक्का-मुक्की

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

सांसद नगीना को अमुटा ने स्वागत कार्यक्रम में आमंत्रित किया था। वे निर्धारित समय से करीब दो घंटे देरी से पहुंचे। इस बीच अमुटा पदाधिकारियों से वे एक कमरे में बतिया रहे थे। तभी एएमयू के शोधार्थी छात्र नेता सपा छात्र सभा के राष्ट्रीय सचिव अपने साथी अदनान व अन्य के साथ उनसे सवाल पूछने कमरे में जाने लगे। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक लिया। बस इसी बात पर वहां धक्का-मुक्की हो गई।

Chandrashekhar Azad protest in AMU

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय टीचर्स एसोसिएशन के कार्यक्रम में 28 फरवरी को पहुंचे आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद को विरोध झेलना पड़ गया। सपा छात्र सभा के राष्ट्रीय सचिव और एएमयू छात्र नेता को सुरक्षाकर्मियों द्वारा सवाल पूछे जाने से रोकने पर हंगामे के बीच धक्का-मुक्की हो गई। किसी तरह पुलिस व खुद सांसद ने बात संभाली। बाद में सांसद ने यह कहकर बात खत्म की कि वे हर सवाल का जवाब देंगे।

हुआ यूं कि सांसद नगीना को अमुटा ने स्वागत कार्यक्रम में आमंत्रित किया था। वे निर्धारित समय से करीब दो घंटे देरी से पहुंचे। इस बीच अमुटा पदाधिकारियों से वे एक कमरे में बतिया रहे थे। तभी एएमयू के शोधार्थी छात्र नेता सपा छात्र सभा के राष्ट्रीय सचिव इंजमाम उल हक अपने साथी अदनान व अन्य के साथ उनसे सवाल पूछने कमरे में जाने लगे। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक लिया। बस इसी बात पर वहां धक्का-मुक्की हो गई।

बात इतनी बिगड़ गई कि सांसद को इंजमाम व साथियों का विरोध झेलना पड़ गया। छात्र जबरन कमरे में घुस गए। सुरक्षा कर्मियों के साथ जमकर खींचतान हुई। किसी तरह स्टाफ, पुलिस ने बात संभाली। बाद में खुद सांसद ने उस छात्र को संबोधित कर कहा कि वे हर सवाल का जवाब देंगे। पहले कार्यक्रम में शामिल हो लें। बाद में इंजमाम उल हक ने तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा है कि एएमयू को राजनीति का अखाड़ा नहीं बनने देंगे। अब इस तरह के आयोजन बिना कुलपति की अनुमति के न हों, इस मुद्दे को वे पुरजोर ढंग से उठाएंगे।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914