बाजार घूमने आ रहे दंपती हादसे का शिकार हो गए। वहीं, महिला की मौत, जबकि पति और बच्चा घायल हो गया। बताया जा रहा है कि अज्ञात वाहन ने रौंदा है।

मुजफ्फरपुर जिले में बुधवार देर रात सड़क हादसे में एक महिला की मौत मौके पर हो गई। जबकि पति और बच्चा जख्मी हो गए हैं। पूरा मामला जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के मनियारी हाट के पास एनएच-28 की है।
घटना को लेकर यह बताया जा रहा है कि बाइक सवार दंपती अपने बच्चे के साथ शहर आ रहे थे। इसी दौरान में बाइक अनियंत्रित हो गई और बाइक से महिला सड़क पर गिर गई। पीछे से आ रही अज्ञात वाहन ने कुचल दिया, जिससे महिला को मौत मौके पर ही हो गई। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मनियारी थाना की पुलिस मामले में अग्रतर कार्रवाई में जुटी हुई है।
मनियारी थाना के एसएचओ देवव्रत कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक महिला की मौत मौके पर ही हो गई है। वहीं, बाइक सवार मृतका का पति और बच्चा घायल हो गए हैं। अभी दोनों ठीक हैं। सभी लोग बाइक से महुआ रोड की ओर से आ रहे थे और शहर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान में घटना घटी है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराए जाने के लिए मेडिकल कॉलेज में भेजा गया है। परिजनों को जानकारी दे दी गई है।
Author: planetnewsindia
8006478914




