Sikandar Teaser: ‘कायदे में रहो तो फायदे में रहोगे’, ‘सिकंदर’ का टीजर रिलीज

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Sikandar Movie Teaser Out: सलमान खान अभिनीत आगामी फिल्म ‘सिकंदर’ का दर्शक बेसब्री से इतंजार कर रहे हैं। फिल्म तो ईद पर रिलीज होगी। मगर आज गुरुवार को इसका टीजर जारी हो गया है।

Salman khan rashmika mandanna Sikandar Movie Teaser Out directed by AR Murugadoss produced by Sajid Nadiadwala

सलमान खान की आगामी फिल्म ‘सिकंदर’ का दर्शक सांसे थामकर इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, फिल्म को रिलीज होने में तो अभी वक्त है, क्योंकि फिल्म तो ईद पर रिलीज होगी। लेकिन आज गुरुवार को फैंस को एक तोहफा जरूर मिल गया है। ‘सिकंदर’ का टीजर जारी हो चुका है।

Salman khan rashmika mandanna Sikandar Movie Teaser Out directed by AR Murugadoss produced by Sajid Nadiadwala
पुराने एक्शन अवतार में भाईजान
सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से टीजर शेयर किया है। इसके साथ लिखा है, ‘जो दिलों पर करता है राज, वो आज कहलता है सिकंदर’। टीजर की शुरुआत में सलमान खान की आवाज आती है, ‘दादी ने नाम सिकंदर रखा था। दादा ने संजय और प्रजा ने राजा साहब’। इसके बाद दूसरी आवाज आती है, ‘अपने आप को बहुत बड़ा सिकंदर समझता है। इंसाफ दिलाएगा तू’? सलमान कहते हैं, ‘ इंसाफ नहीं, हिसाब करने आया हूं। कायदे में रहो फायदे में रहोगे’।

Salman khan rashmika mandanna Sikandar Movie Teaser Out directed by AR Murugadoss produced by Sajid Nadiadwala

टिपिकल गर्लफ्रेंड स्टाइल में दिखीं रश्मिका
टीजर में सलमान खान एक्शन करते दिखे हैं। अपने चिर-परिचित अंदाज में दुश्मनों के छक्के छुड़ाते दिखे हैं, जैसे कि हमेशा परदे पर नजर आते हैं। इस फिल्म में रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी। पूरे टीजर में दो से तीन बार रश्मिका की झलक है। वे एकदम टिपिकल हीरोइन वाले अंदाज में हैं। सिर्फ एक जगह वह बोलती दिखी हैं। सलमान से पूछती हैं, ‘तुम्हारे दुश्मनों में तुम कितने पॉपुलर हो’। हालांकि, पिछली फिल्मों में लगातार पत्नी वाले रोल में साड़ी पहने दिखने वाली रश्मिका का लुक इस बार जरा हटकर दिखा है। किरदार की पूरी तस्वीर तो फिल्म में ही साफ हो पाएगी।

PLANET NEWS INDIA

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914