Accident in Meerut: इधर बहन की डोली उठी, उधर भाई की मौत… स्कूटी फिसली और कुचलता हुआ निकल गया वाहन

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Accident in Meerut: इधर बहन की डोली उठी, उधर भाई की मौत..स्कूटी फिसली और कुचलता हुआ निकल गया वाहन

मेडिकल थाना क्षेत्र के गढ़ रोड पर गोकुलपुर में बुधवार को एक वाहन की चपेट में आने से मुरलीपुर निवासी 19 वर्षीय आकाश तोमर की मौत हो गई। आकाश बहन को शादी के बाद विदा कर वापस घर लौट रहा था। गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने कई वाहनों में तोड़फोड़ करते हुए रात दस बजे सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया।

पुलिस ने जाम खुलवाने का प्रयास किया तो ग्रामीणों से नोकझोंक हुई। परिजन देर रात तक मुआवजे की जिद पर अड़े रहे। इस दौरान आठ किलोमीटर तक दोनों तरफ लंबा जाम लगा गया। लोगों ने पैंठ हटाने की भी मांग रखी। पुलिस ने पौने दो घंटे बाद रात 12:45 बजे ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया।

आकाश तोमर किराए पर गढ़ रोड स्थित फूलबाग कालोनी में अपने परिवार के साथ रहता था। दोपहर को चचेरी बहन खुशी की शादी मुरलीपुर गांव में थी। शाम को छह बजे खुशी की विदाई हो गई थी। जिसके बाद गांव से रिश्तेदार और परिजन अपने-अपने घर जाने लगे। आकाश तोमर स्कूटी से फूलबाग कालोनी स्थित घर जा रहा था। जैसे ही गोकुलपुर के पास पहुंचा तो उसकी स्कूटी स्लिप हो गई। वह बीच सड़क पर गिर गया। इस दौरान पीछे से आए अज्ञात वाहन से कुचलकर उसकी मौत हो गई।
लोग अस्पताल भी ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद ग्रामीण एकत्र हो गए और जाम लगा दिया। चार वाहनों में तोड़फोड़ कर दी। दोनों ओर से कई किमी लंबा जाम लग गया। सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी और आठ थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। परिजन नहीं माने और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। मुआवजा दिलाने की भी मांग रखी। पुलिस से काफी देर तक नोकझोंक होती रही। क्यूआरटी टीम को भी मौके पर बुलाया गया। इसके बाद देर रात जाम खोला गया। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि परिजन जो तहरीर देंगे, उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर पीड़ित परिवार की मदद की जाएगी।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई