Aligarh: होली पर जाना है घर, ट्रेनों में नहीं मिल रही सीट, प्रतीक्षा सूची 100 के पार

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

रंगों का त्योहार इस बार 13 व 14 मार्च को मनाया जाएगा। दिल्ली-कानपुर मार्ग पर अलीगढ़ से होकर गुजरने वाली बिहार, प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर की ओर जाने वाली प्रमुख ट्रेनों में नो रूम (गाड़ी में बिल्कुल भी जगह नहीं) जैसे हालात हैं।

Not getting seats in trains on Holi

खैर-शिवाला कलां के राहुल कुमार को अपने भाई व परिजनों के साथ होली मनाने मुंबई जाना है। लेकिन, दिल्ली-मथुरा-आगरा कहीं से भी किसी ट्रेन में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है। त्योहार पर जाना जरूरी है, लेकिन प्रतीक्षा सूची 100 के पार है। सारसाैल की सुमन शर्मा को होली पर रिश्तेदारी में कानपुर जाना है।

रंगों का त्योहार इस बार 13 व 14 मार्च को मनाया जाएगा। दिल्ली-कानपुर मार्ग पर अलीगढ़ से होकर गुजरने वाली बिहार, प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर की ओर जाने वाली प्रमुख ट्रेनों में नो रूम (गाड़ी में बिल्कुल भी जगह नहीं) जैसे हालात हैं। अधिकांश ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची 100 से 120 के पार तक पहुंच चुकी है। इससे सफर करने वाले यात्रियों को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह का कहना है कि होली पर यात्रियों की संख्या को देखते हुए रेलवे ने अतिरिक्त ट्रेनें चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। स्पेशल ट्रेनों के संचालन व प्रमुख ट्रेनों में कोचों की संख्या बढ़ाने के विकल्प पर भी विचार किया जा रहा है।

PLANET NEWS INDIA
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई