रियल एस्टेट कंपनी भूटानी ग्रुप के ठिकानों पर ईडी की टीम ने छापेमारी की। टीम दिल्ली से लेकर लखनऊ तक के ऑफिस को खंगाल रही है।

विस्तार
यूपी की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को ईडी ने रियल एस्टेट कंपनी भूटानी ग्रुप के ऑफिस में छापेमारी की। टीम विभूति खंड स्थित लेवाना साइबर हाइट्स पहुंची। यहां कार्यालय में छानबीन करके जानकारी जुटाई।
इसके अलावा टीम ने रियल एस्टेट कंपनी भूटानी ग्रुप के नोएडा, दिल्ली, गुरुग्राम , फरीदाबाद समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की है। टीम की कार्रवाई जारी है।
PLANET NEWS INDIA
Author: planetnewsindia
8006478914


