नगलाभूड़ के पास एक बेकाबू कार ने चार कांवड़ियों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया। हादसे में एक महिला कांवड़िया की मौत हो गई और तीन घायल हो गए।
महिला समेत चार कांवड़िया सांकरा गंगा घाट से जल लेकर लौट रहे थे। रास्ते में कार ने चारों में टक्कर मार दी। टक्कर से महिला कांवड़िया की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। मृतका के शव को पोस्टमार्टम और घायलों को छर्रा के स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया है
दादों में 26 फरवरी तड़के करीब तीन बजे नगलाभूड़ के पास एक बेकाबू कार ने चार कांवड़ियों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया। हादसे में थाना गंगीरी के गांव नगला बीधा निवासी 18 वर्षीय सरोज की मौत हो गई। इसी गांव की चाहत कुमारी, संजय कुमार, गांव मऊ बहादुरपुर निवासी कौशल घायल हो गए।
घायलों छर्रा स्वास्थ्य केंद्र पर भिजवाया गया, जहां से उन्हें उपचार के बाद घर भेज दिया गया। मृतका सरोज चार भाइयों की इकलौती बहन थी। सरोज विगत तीन साल से लगातार जल भरने जा रही थी। चौथी बार लौटते समय कार ने उसे रौंद दिया।
Author: planetnewsindia
8006478914



