नई दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव ने कहा था कि कुंभ फालतू है. उनके बयान पर आज पीएम मोदी ने भागलपुर में जवाब दिया है

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

नई दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़ में बिहार के कई लोगों की जान चली गई थी. इस घटना पर जब राजद प्रमुख लालू यादव से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था कि कुंभ फालतू है. उनके इस बयान पर एनडीए नेताओं ने जमकर निशाना साधा था. इसी कड़ी में आज पीएम मोदी ने लालू यादव का नाम लिए बिना उनके बयान पर तीखा हमला बोला. पीएम ने कहा, “NDA सरकार भारत की गौरवशाली विरासत के संरक्षण और वैभवशाली भविष्य के निर्माण के लिए एक साथ काम कर रही है. लेकिन ये जो जंगलराज वाले हैं, इन्हें हमारी धरोहर से, हमारी आस्था से नफरत है. इस समय प्रयागराज में एकता का महाकुंभ चल रहा है. ये भारत की आस्था का, भारत की एकता और समरसता का सबसे बड़ा महोत्सव है. पूरे यूरोप की जितनी जनसंख्या है, उससे भी अधिक लोग इस एकता के महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं, लेकिन ये जंगलराज वाले महाकुंभ को गाली दे रहे हैं. राम मंदिर से चिड़ने वाले लोग महाकुंभ को भी कोसने का काई मौका नहीं छोड़ रहे हैं.”

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई