कांवड़ यात्रा: मुरादाबाद में रात आठ बजे से हाईवे पर नहीं चलेंगे वाहन, दिल्ली और लखनऊ इस रूट से जाएं

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

मुरादाबाद में कांवड़ यात्रा को लेकर सोमवार रात आठ बजे से बुधवार शाम पांच बजे तक दिल्ली हाईवे पर जीरो ट्रैफिक लागू रहेगा। सभी वाहन वैकल्पिक मार्गों से चलेंगे। हाईवे पर केवल कांवड़ियों को चलने की अनुमति होगी।

मुरादाबाद में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर सोमवार रात आठ बजे से दिल्ली हाईवे पर जीरो ट्रैफिक लागू कर दिया जाएगा। यह व्यवस्था 26 फरवरी की शाम पांच बजे तक लागू रहेगी। हाईवे पर सभी प्रकार के वाहनों का संचालन रोक दिया जाएगा। इस दौरान केवल कांवड़ियों के जत्थे और उनके वाहन को ही आने-जाने की अनुमति रहेगी

इस दौरान वाहनों को बदले मार्ग से चलाया जाएगा। एसपी यातायात सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि सोमवार रात आठ बजे से मुरादाबाद से दिल्ली, मेरठ की ओर जाने वाले सभी वाहन बिलारी, सिरसी, सम्भल, गवां, नरौरा, डिबाई, शिकारपुर, बुलंदशहर, हापुड़, गाजियाबाद होकर दिल्ली जाएंगे।

यह वाहन इसी मार्ग से वापस लौटेंगे। मेरठ जाने के लिए वाहन हापुड़ से मेरठ जाएंगे और इसी मार्ग से वापस आएंगे। उन्होंने बताया कि सोमवार की रात आठ बजे से बुधवार रात की शाम पांच बजे तक हाईवे पर जीरो ट्रैफिक कर दिया जाएगा।

इन वाहनों से गुजारे जाएंगे वाहन

अमरोहा से रामपुर, बरेली की ओर जाने वाले सभी भारी वाहन कैलशा, बागड़पुर, डींगरपुर तिराहा, पाकबड़ा से डींगरपुर, कुंदरकी, बिलारी, शाहाबाद होकर रामपुर जाएंगी और इसी मार्ग से वापस लौटेंगे। मुरादाबाद से बिजनौर या हरिद्वार आने जाने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन काशीपुर तिराहा, ठाकुरद्वारा भूतपुरी चौराहा (अफजलगढ़), शेरकोट, धामपुर, नहटौर होते हुए बिजनौर या हरिद्वार जाएंगे और इसी मार्ग से वापस आएंगे।

बिजनौर या धामपुर से मुरादाबाद, रामपुर या बरेली की तरफ जाने वाले हल्के वाहन स्योहारा, सूरजननगर, ठाकुरद्वारा, भोजपुर एवं काशीपुर तिराहा से दलपतपुर जीरो प्वाइंट होते हुए एनएच-9 से जाएंगे और इसी मार्ग से वापस आएंगे।

चौरासी घंटा और झारखंडी मंदिर पर 150 पुलिसकर्मी तैनात

महाशिवरात्रि को देखते हुए नागफनी थाना क्षेत्र के चौरासी घंटा और झारखंडी मंदिर पर 150 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। दोनों मंदिरों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की व्यवस्था भी की गई है। इसके लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। मझोला क्षेत्र के ऋणमुक्तेश्वर मंदिर, नया मुरादाबाद महाकालेश्वर मंदिर में पुलिसकर्मियों की तैनाती गई है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई