
मोहाली। टारगेट किलिंग के लिए मोहाली आए बब्बर खालसा इंटरनेशनल के दो गुर्गों को स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) ने गिरफ्तार किया है। दोनों पाकिस्तान बेस्ड बीकेआई टेररिस्ट हरविंदर सिंह रिंदा और यूएसए में छिपे गैंगस्टर हैप्पी पासिया से संबंधित हैं। दोनों को मोहाली क्षेत्र से गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जगदीश सिंह उर्फ जग्गा निवासी हरिके पत्तन जिला तरनतारन और शुभदीप सिंह औलख उर्फ शुभ निवासी गांव जोनेके जिला तरनतारन के रूप में हुई है। आरोपियों से .32 बोर के पिस्टल और पांच कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपियों के खिलाफ थाना एसएसओसी में आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को सोमवार को जिला अदालत में पेश किया जाएगा।
आरोपियों से पूछताछ में यह बात सामने आई है कि दोनों ही पाकिस्तान में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) संगठन चला रहे हरविंदर सिंह रिंदा और यूएसए से भारत के खिलाफ गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल हैप्पी पासिया के सीधे संपर्क में थे। दोनों ने रिंदा के कहने पर 10 फरवरी 2025 को महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी। इसी हमले में दोनों ने एक व्यक्ति को घायल भी किया था। दोनों के खिलाफ हत्या व लूटपाट के पहले भी मामले दर्ज हैं।
उन्हें हैप्पी पासिया ने मोहाली और पंजाब में टारगेट किलिंग करने के निर्देश भी दिए थे, जो एक बड़े ऑपरेशन का हिस्सा थे। एसएसओसी अधिकारियों ने कहा कि उनकी टीम पूरे नेटवर्क का खुलासा करने के लिए गहराई से जांच कर रही है। इससे आतंकवादी संगठनों और उनके सीमा पार संपर्कों को लेकर अहम सुराग मिलने की उम्मीद है। जल्द ही इस मामले में कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। हैप्पी पासिया पर एनआईए ने पांच लाख रुपये का नकद इनाम भी घोषित किया हुआ है
Author: planetnewsindia
8006478914


