एएमयू के पूर्व प्रोफेसर एचएस इसराइली पर शोधार्थी छात्रा से दुष्कर्म की कोशिश का मामला कोर्ट में चल रहा है। लंबे समय से कोर्ट में हाजिर न होने पर वारंट जारी कर रखे थे।

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर एचएस इसराइली को पुलिस ने अदालत से जारी वारंटों के आधार पर जेल भेज दिया। यह वारंट पुराने शोधार्थी छात्रा से दुष्कर्म की कोशिश के मुकदमे में जारी थे। जिसमें उन्हें पकड़ कर कोर्ट में पेश किया गया। वहां से जेल भेज दिया गया।
प्रकरण वर्ष 2004 का है। भूविज्ञान विभाग के प्रोफेसर एचएस इसरायली पर शोधार्थी छात्रा पर दुष्कर्म की कोशिश आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। उसमें कुछ समय बाद प्रोफेसर हाईकोर्ट से स्थगनादेश भी लेकर आए। मगर बाद में स्थगनादेश खारिज हुआ। बाद में वे बीच बीच में वारंटों पर हाजिर होते रहे।
अब सीजेएम न्यायालय ने लंबे समय से हाजिर न होने पर वारंट जारी कर रखे थे। जिस पर सिविल लाइंस पुलिस ने प्रोफेसर को उनके मेडिकल रोड आवास से पकडक़र कोर्ट में पेश किया। जहां से जेल भेज दिया गया। सीओ तृतीय अभय पांडेय ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है।
Author: planetnewsindia
8006478914


