Maharashtra Updates: मुंबई-ठाणे में चोरी के दो आरोपी अहमदाबाद से गिरफ्तार, महिलाओं के चुराए थे आभूषण

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

महाराष्ट्र के ठाणे और मुंबई में कई महिलाओं के आभूषण चुराने के आरोप में अहमदाबाद से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अविराज कुर्हाड़े ने रविवार को बताया कि यह अपराध तब प्रकाश में आया जब पुलिस 4 फरवरी को यहां भयंदर इलाके में 60 वर्षीय महिला के आभूषण चोरी होने के मामले की जांच कर रही थी। उन्होंने बताया कि महिला भयंदर रेलवे स्टेशन से घर जा रही थी, तभी आरोपी ने उसे बीच रास्ते में रोक लिया और बातों में उलझाकर कथित तौर पर उसके 80,000 रुपये मूल्य के आभूषण चुरा लिए। नवघर पुलिस ने मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी गुजरात के अहमदाबाद के रहने वाले हैं। गुजरात पुलिस की मदद से दोनों को अहमदाबाद के सरदार नगर इलाके से 19 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान पता चला कि उनके खिलाफ ठाणे और मुंबई के विभिन्न पुलिस थानों में इसी तरह के 10 अन्य मामले दर्ज हैं। आरोपियों से चोरी की गई कीमती वस्तुओं को बरामद करने के प्रयास जारी हैं।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई