दो थानों में आयोजित हुआ तेरा तुझको अर्पण कार्यक्रम

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

पूणागाम पुलिस ने 7 लाख का सामान व कापोद्धा पुलिस ने सोने की चेन लौटाई

शहर में एक तरफ चोरी, लूटपाट, स्नेचिंग जैसे अपराध थम नहीं रहे। आए दिन यह अपराध अलग अलग पुलिस थानों थानों में दर्ज होते है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस द्वारा तेरा तुझको अर्पण कार्यक्रम चलयः जा रहा है। जिसके तहत पुलिस ऐसे अपराधों के पीड़ित लोगों का सामान लौटाने काम कर रही है। इसी दिशा में पूणागाम पुलिस ने मोबाइल समेत 7 लाख रूपये का सामान तथा कापोद्रा पुलिस ने एक महिला को सोने की चेन लौटाई है।

पुलिस सूत्रों से मी जानकारी के मुताबिक बी-डिवीजन थाना क्षेत्र में चोरी, लूट, मोबाइल स्नेचिंग इत्यादि’ अपराधों को सुलझाने के बाद बरामद किया हुआ मुद्दामाल उनके मूल मालिकों को लौटाने के

लिए पूणागाम थाने में तेरा तुझको अर्पण कार्यकम आयोजित किया गया। जहां उच्च पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में 25 मोबाइल, एक सोने का ब्रेसलेट तथा नकद 5 लाख रूपये समेत कुल 7.32 लाख रूपये का सामान मूल मालिकों लौटाया गया। इसी प्रकार ए-डिवीजन अतंर्गत कापोद्रा पुलिस थाने में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया और एक महिला को उसकी सोने की चेन लौटाई गई। इस महिला को 5 फरवरी को कापोद्रा के लक्ष्मण नगर मार्केट मोटरसाइकल सवार दो अज्ञात स्नेचरों ने निशाना बनाकर उसकी चेन छीनकर फरार हो गए थे। हालांकि पुलिस ने इस मामले में अपराध को अंजाम देने वाले एक आरोपी कुलदीप कावठिया को गिरफ्तार किया था और महिला को मुद्दामाल छुड़वाने के लिए कोर्ट में अर्जी करने के लिए जरूरी मार्गदर्शन दिया था। पन्द्रह दिनों के भीतर ही कोर्ट से मुद्दामाल लौटाने के लिए आदेश दिया गया। इसके बाद पुलिस ने महिला को उसकी चेन लौटाई। अपना सामान वापस मिलने पर लोगों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया। ‌‌ ‌। रिपोर्टर आशीष शुक्ला

प्लानेट न्यूज़ सूरत गुजरात इंडिया

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई