तेज आंधी बरसात से टूटे एचटी लाईन के तार आपूर्ति हुई ठप्प

Picture of Sunil Kumar

Sunil Kumar

SHARE:


 मौसम ने फिर करबट ली। जिसमें चली तेज आंधी और बरसात ने जीवन अस्त व्यस्त कर दिया। मौसम के बदलते करबट से अब किसानों के माथे पर भी चिंता की लकीरें खिंच गई है। वहीं एचटी लाईन के तार टूटने से विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई।
बता दें कि तेज आंधी ने जहां जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। वहीं कस्बे में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई। सुबह से ही बिजली कर्मचारी लाइन की मरम्मत में जुटे रहे। कस्बे के बिजली घर के पास तेज हवाओं के कारण 33,000 केवी की लाइन का तार टूट गया। इस घटना से बड़ा हादसा होने से बचा। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करत हुए लाइन की मरम्मत की। इस दौरान बिजली विभाग के कर्मचारी मुनेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार, अजय कुमार, मुनीश, अंकित, योगेंद्र और रविंद्र ने बताया कि विद्युत लाइन को दुरुस्त कर दिया गया है। मरम्मत के बाद बिजली आपूर्ति बहाल होने से कस्बा के लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं बरसात होने के कारण आलू की खुदाई भी प्रभावित हुई है। अब किसानों का कहना है कि यदि मौसम इसी प्रकार बदलता रहा तो उन्हें आलू की फसल में भारी नुकसान उठाना पडेगा।

Sunil Kumar
Author: Sunil Kumar

SASNI, HATHRAS

सबसे ज्यादा पड़ गई