
शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में किसी भी प्रतियोगिता के लिए हरपल तैयारी होनी चाहिए। क्योंकि प्रतियोगिताओं के माध्यम ये ही बच्चे की प्रतिभा का निखार होता है और वह प्रतियोगिताओं में विजयी होते हुए अपने माता पिता और गुरूजनों के साथ अपने देश और समाज का नाम रोशन करता है।
यह बातें नानाऊ रोड स्थित एसबीएस पब्लिक स्कूल में बच्चों द्वारा लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी के दौरान विद्यालय डायरेक्टर डा. विकास सिंह ने बच्चों को बताईं। उन्होंने कहा कि बच्चों को रूचि बढाने में भी प्रतियोगिताओं का अपना एक महत्व होता है। विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने विज्ञान के भिन्न भिन्न तरह मॉडल्स तैयार किये। स्कूल के बच्चों द्वारा विज्ञानं मॉडल्स के माध्यम से उन मे छुपी प्रतिभा को दिखाया गया। बच्चो द्वारा वाहन दुर्घटना अलार्म, हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट, डिजास्टर अलर्ट, मानव शरीर संरचना, हेमोडिअलीसिस, हैड्रोलिक मशीन, चंद्रयान, हैड्रोलिक ब्रिज, पेरिस्कोप, डीएनए मॉडल इत्यादि बनाये गए। स्कूल के बच्चों द्वारा तैयार किये गए विज्ञानं मॉडल्स को स्कूल के डायरेक्टर ने देखकर विज्ञान मॉडल्स की सराहना की तथा सभी बच्चों को जीवन में विज्ञान के चमत्कार और महत्व के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान विद्यालय स्टाफ, शिक्षक शिक्षिकायें एवं बच्चें मौजूद रहे।

Author: Sunil Kumar
SASNI, HATHRAS

