मस्क ने अमेरिका की नौकरशाही पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि नौकरशाही की वजह से ही ट्रंप के कार्यकारी आदेश लागू नहीं हो पा रहे हैं। उन्होंने नौकरशाही पर लोगों की इच्छा के विपरीत काम करने का आरोप लगाया।

टेस्ला के सीईओ और अमेरिकी सरकार के दक्षता विभाग (DOGE) के प्रमुख एलन मस्क ने खुद को राष्ट्रपति ट्रंप की तकनीकी मदद (Tech Support) बताया है। मस्क ने अमेरिका की नौकरशाही पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि नौकरशाही की वजह से ही ट्रंप के कार्यकारी आदेश लागू नहीं हो पा रहे हैं। उन्होंने नौकरशाही पर लोगों की इच्छा के विपरीत काम करने का आरोप लगाया।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अमेरिका के एक प्रमुख मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में एलन मस्क ने ट्रंप की तारीफ करते हुए कहा कि ‘मुझे राष्ट्रपति बहुत पसंद हैं। राष्ट्रपति ट्रंप एक अच्छे इंसान हैं। उन्हें मीडिया द्वारा गलत तरीके से निशाना बनाया गया। मैं राष्ट्रपति के साथ काफी समय गुजारता हूं और मैंने एक बार भी उन्हें कुछ गलत या निर्दयी करते नहीं देखा।’ मस्क ने कहा कि मैं राष्ट्रपति को तकनीकी मदद देने के लिए हूं।
मस्क ने कहा कि ‘मैं तकनीक का जानकार हूं और मैं कोशिश कर रहा हूं कि तकनीक इस दुनिया को बेहतर बनाए। मैं राष्ट्रपति की तकनीक के मामले में मदद कर रहा हूं। यह बेहद अहम चीज है। राष्ट्रपति ने कई ऐसे कार्यकारी आदेश दिए हैं, जो देश के लिए अच्छे हैं, लेकिन उन्हें लागू नहीं किया जा रहा है।’
Author: planetnewsindia
8006478914

