
बीसलपुर। अमरा करोड़ वाली रेलवे क्रॉसिंग के निकट मंगलवार सुबह मोहल्ला संतनगर काॅलोनी दुर्गा प्रसाद निवासी लक्ष्मी (23) पुत्री स्व. सतीश चंद्र ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवती काफी देर से पटरी के पास बैठी हुई थी। ट्रेन आने पर वह उसके सामने कूद गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि माता-पिता की मौत के बाद वह अवसाद में रहती थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 7:30 बजे युवती नगर से एक किलोमीटर दूर स्थित अमरा करोड़ वाली रेलवे क्रॉसिंग के निकट बैठी थी। इसी समय शाहजहांपुर से बीसलपुर होते हुए पीलीभीत जाने वाली यात्री ट्रेन आ गई। युवती ने आत्महत्या करने के मकसद से ट्रेन के आगे छलांग लगा दी।
हादसे में युवती गंभीर घायल हो गई। उसका एक पैर कट कर अलग हो गया। लोको पायलट ने ट्रेन को रोका। इस दौरान मौके पर भीड़ जुट गई। युवती को मरणासन्न अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। यहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कई घंटे बाद युवती की पहचान हुई। इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। भाई ओमप्रकाश ने पुलिस को बताया कि माता-पिता की मौत के बाद से बहन अवसाद में रहती थी। वह रोजाना सुबह टहलने जाती थी। मंगलवार को वह काफी देर बाद भी नहीं लौटी। कुछ देर बाद उसकी मौत की सूचना मिली।
Author: planetnewsindia
8006478914

