छत्तीसगढ़ के दुर्ग में लोगों को झांसा देने वाला ठग गिरफ्तार हो गया है। 2020 से वारदात के बाद फरार हो गया था। सुपेला पुलिस ने जयपुर से पकड़ा है।

सुपेला पुलिस ने चार साल से फरार चल रहे करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के आरोपी को जयपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने शेयर बाजार में निवेश के नाम पर यह धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया था। पीड़ित ने इसकी रिपोर्ट सुपेला थाने में दर्ज कराई थी। उस रिपोर्ट के आधार पर दुर्ग पुलिस ने आरोपी को जयपुर मानसरोवर कॉलोनी से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज की है।
भिलाई नगर के सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि आठ जून 2020 को पीड़ित प्रणय कुमार गांगुली ने सुपेला थाने में शिकायत दर्ज की थी। उसने वह शेयर को लेकर पत्राचार करता था। इस बीच वह कानपुर से आकर भिलाई में रहने लगा। जिसके बाद इस समय अवधि में पत्र नहीं मिल सका। जिसका फायदा उठाकर आरोपी बिमल शाह ने कूटरचित दस्तावेज तैयार किए।
उसके बाद उसने 70 लाख रुपये के शेयर, जिसकी वर्तमान कीमत 2 करोड़ 75 लाख रुपए को खरीदना बताकर उसे ट्रांसफर के लिए प्रकरण पेश किया। आरोपी पीड़ित का परिचित था। जिसका उसने फायदा उठाया था। शेयर को ट्रांसफर कर ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को जयपुर से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।
Author: planetnewsindia
8006478914