Ram Mandir News: रामलला दर्शन मार्ग पर उड़ रहे ड्रोन को टीम ने गिराया; कैमरा उड़ाने वाले की तलाश में जुटी पुलिस

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Ayodhya Ram Mandir: रामनगरी में रामलला दर्शन मार्ग के पास ड्रोन उड़ रहा था। टीम ने इसे गिरा दिया। पुलिस कैमरा उड़ाने वाले की तलाश में जुटी है।

Drone flying near Ramlala Darshan Marg in Ayodhya police searching for person who flying camera

Ayodhya News: यूपी के अयोध्या में रामलला के दर्शन मार्ग पर उड़ रहे ड्रोन को गिराया गया है। ड्रोन एक शादी समारोह में उड़ाया जा रहा था। भीड़ वाले इलाके में ड्रोन की सूचना पर एंटी ड्रोन सिस्टम से तत्काल ड्रोन को गिरा दिया गया। घटना सोमवार की रात आठ बजे की बताई जा रही है। राम मंदिर को एंटी ड्रोन सिस्टम से लैस किया गया है।

2.5 किमी के क्षेत्र में कहीं भी उड़ रहे ड्रोन को एंटी ड्रोन सिस्टम से गिराया जा सकता है। ड्रोन कैमरा उड़ाने वाले की तलाश में पुलिस जुटी है। बम डिस्पोजल दस्ते ने ड्रोन कैमरे की सघन जांच की है। सब कुछ सामान्य पाया गया। 

अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मामले में थाना राम जन्मभूमि में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे ने बताया कि एंटी ड्रोन सिस्टम से ड्रोन को गिरा दिया गया। कोई भगदड़ जैसी स्थिति नहीं बनी थी। थाना राम जन्मभूमि की पुलिस जांच कर रही है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई