Big Breaking- झांसी मेडिकल कॉलेज के शिशु वॉर्ड में लगी भीषण आग
झांसी बड़ी खबर अब तक 10 बच्चों की मौत, रेस्क्यू जारी झांसी मेडिकल कॉलेज के शिशु वॉर्ड में भीषण आग लग गई है। खिड़की तोड़कर बच्चों को निकाला जा रहा है। अभी तक आग का कारण सामने नहीं आया है, लेकिन कई बच्चों के झुलसने की खबर है। इसके ऊपर 10 मासूमों की मौत की बात भी कही जा रही है। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां मौजूद हैं और खिड़की तोड़कर बच्चों को निकाला जा रहा है। अभी तक 37 बच्चों का रेस्क्यू किया गया है, लेकिन कई और अंदर फंसे हुए बताए जा रहे हैं। चिंता की बात यह है कि बच्चों के ICU वॉर्ड में यह भीषण आग लगी है, जो वीडियो सामने आ रहे हैं उनमें धुंए का गुबार देखने को मिल रहा है, एक छोटी सी खिड़की से बच्चों का रेस्क्यू हो रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस हादसे का संज्ञान ले लिया है और वे इस पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। इस समय सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालने पर जोर दिया जा रहा है, पूरा प्रयास है कि रेस्क्यू को जल्द से जल्द संपन्न किया जाए।
मीडिया रिपोर्टर पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश प्लानेट न्यूज