सिख धर्म के संस्थापक प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं कानपुर उत्तर प्रदेश
आज कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर सिख धर्म के संस्थापक प्रथम गुरु, श्री गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) श्री हरीश चन्दर महोदय ने स्वरूपनगर स्थित मोतीझील क्षेत्र में मनाये जा रहे प्रकाश पर्व में आयोजकों से भेंट की और उन्हें शुभकामनाएं दीं। यह मिलन समाज में शांति, एकता और सद्भावना के संदेश को और प्रबल करता है। गुरु नानक देव जी के उपदेश हमें सत्य, सेवा और समानता का मार्ग अपनाने की प्रेरणा देते हैं। इस अवसर पर सहायक पुलिस आयुक्त स्वरूपनगर, थाना प्रभारी स्वरूपनगर, और अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे।