कानपुर – थाना फजलगंज क्षेत्र के दर्शनपुरवा स्थित सेन्ट्रल पार्क, हैलीपैड, रूट व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल आदि का निरीक्षण किया गया।
दिनांक 09.11.2024 को माननीय मुख्यमंत्री, उ0प्र0 के आगमन की तैयारियों के अंतर्गत पुलिस आयुक्त श्री अखिल कुमार द्वारा थाना फजलगंज क्षेत्र के दर्शनपुरवा स्थित सेन्ट्रल पार्क, हैलीपैड, रूट व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल आदि का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लेते हुए मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सुरक्षा एवं प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखते हुए सभी तैयारियों को पूर्ण रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान मौके पर अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) श्री हरीश चन्दर, पुलिस उपायुक्त (यातायात) श्री रवीन्द्र कुमार, पुलिस उपायुक्त (सेन्ट्रल) श्री दिनेश त्रिपाठी, अपर पुलिस आयुक्त (दक्षिण) श्री मनोज कुमार पाण्डेय, अपर पुलिस आयुक्त (सेन्ट्रल) श्री महेश कुमार, अपर पुलिस आयुक्त (यातायात), सहायक पुलिस आयुक्त स्वरूपनगर सहित सम्बन्धित थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
UP Police Kanpur Nagar Traffic Police Uttar Pradesh Govt
मीडिया रिपोर्टर पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश प्लानेट न्यूज