*सामाजिक कार्यकर्ताओं पत्रकारों ने जिले में फैल रहे स्मैक के नशे और नशा कारोबार के खिलाफ दिया ज्ञापन” नवीन पुलिस अधीक्षक का कहना जो छपना है छापों………*
*स्मैक के अवैध व्यापार को लेकर सौंपा गया सामूहिक ज्ञापन…………*
*जिले मे बढ़ रहा स्मैक का कारोबार चिंता विषय……….*
पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल- नरसिंहपुर। जिले मे पनप रहे स्मैक के अवैध व्यापार को लेकर आम जनों द्वारा विशाल रैली निकालकर ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की गई। ज्ञापन मे बताया गया है कि यदि पुलिस प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नही की गई तो जिलेवासियों द्वारा विशाल आंदोलन व उग्र प्रर्दशन भी किया जावेगा। स्मैक के व्यापार को लेकर लोगों मे रोष व्याप्त है जिसे लेकर हर गली चैराहे पर तीखी निंदा की जा रही है। वही लोगों द्वारा पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाये जा रहे है लोगों का कहना है कि पुलिस ठोस कार्रवाई कर इस अवैध व्यापार को करने वाले के नाम का खुलासा भी करें।
निकाली गई विशाल रैली
संपूर्ण जिले में स्मैक की बिक्री रोकने व विक्रय करने वाले विक्रेताओं पर प्रभावी कार्यवाही करने की मांग को लेकर मंगलवार की सभी वर्ग के लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली। रैली के दौरान स्मैक का कारोबार बंद करो बंद करो के नारे लगते रहे। सुभाष पार्क से प्रारंभ हुई रैली नरसिंह भवन पहुंची। नरसिंह भवन में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि लंबे समय से नरसिंहपुर जिले में जानलेवा नशा की बिक्री की जा रही है, पुलिस छोटे-छोटे आरोपियों को पकड़कर या फिर स्मैक पीने वालों पर औपचारिक कार्यवाही कर रही है जिले में इस स्मैक के कारोबार से कौन लोग जुड़े है कि पुलिस के हाथ उन तक नहीं पहुंच पा रहे है, इसी कारण से पूरे जिले में नौजवान, स्कूल कॉलेज के बच्चे तेजी से स्मैक नशे की चपेट में आ रहे है।
नशे के सौदागरों पर हो प्रभावी कार्रवाई
इस अवसर पर अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि स्मैक जैसा नशा अंततः जानलेवा साबित होता है, जिससे व्यक्ति का जीवन बर्बाद हो जाता है और परिवार तबाह हो जाता है, वहीं समाज पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ता है। जिले भर के थानों व चैकियों में लंबे समय से एक ही जगह जमे और बार-बार एक ही जगह दोबारा पदस्थ होने वाले पुलिसकर्मियों की भी जांच की जाए, ताकि उनकी एक ही जगह लौटकर आने की वजह सामने आ सके। इससे भी स्मैक कारोबारियों को बढ़ावा मिल रहा है। जिले भर में नशे के सौदागरों पर प्रभावी कार्यवाही कर जिले के भविष्य को नष्ट होने से बचाते हुए लंबे समय से एक ही जगह पदस्थ पुलिस कर्मचारियों की भूमिका की जांच की जावे। ज्ञापन के दोनों बिंदुओं पर एक सप्ताह के भीतर पुलिस स्मैक के कारोबारियों पर ठोस कार्यवाही करने की मांग की गई। यदि 7 दिवस में स्मैक का जिले से समूल नाश नहीं होता, तो जिलेवासी क्रमशः धरना प्रदर्शन व आंदोलन के लिए बाध्य होगें। ज्ञापन लेते समय पुलिस अधीक्षक ने ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया।
अवैध व्यापार से खतरे का अंदेशा
जिले मे फैल से स्मैक के अवैध व्यापार लोगों को खतरे का अंदेशा बना हुआ है बीते कई दिनों से जिले मे स्मैक के व्यापार की चर्चा जोरो पर बनी हुई है वही पुलिस द्वारा भी कार्रवाई करते हुये आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिससे यह प्रतीत होने लगा कि जिले स्मैक का विक्रय हो रहा है। स्मैक के नशे मे कई घर वर्बाद हो चुके है इसलिये लोगों अपने घर परिवार को बचाने के लिये चिंता नजर आने लगी है जिसे लेकर ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की गई। यदि उक्त व्यापार मे लगाम नही लगी तो जिले के कई परिवार नशे की जद के कारण तबाह हो सकते है। लोगों की मांग है कि जिले मे पनप रहे इस व्यापार को पूर्ण रूप से बंद किया जावे। उक्त ज्ञापन मे बड़ी संख्या मे जागरूक नागरिक व महिला शक्ति मौजूद रही
Anurag Dubey
Planet News