जमशेदपुर छोटा गोविंदपुर निवासी समाजसेवी राजेश सिन्हा(राजू ) के नेतृत्व में छठ महापर्व के अवसर पर हर साल की भांति अपने निवास स्तान छोटा गोविंदपुर स्टेट बैंक के समीप,
जमशेदपुर छोटा गोविंदपुर निवासी समाजसेवी राजेश सिन्हा(राजू ) के नेतृत्व में छठ महापर्व के अवसर पर हर साल की भांति अपने निवास स्तान छोटा गोविंदपुर स्टेट बैंक के समीप, इस वर्ष भी छठ ब्रतियो के लिए निशुल्क 100किलो लौकी, सूप, नारियल और पूजन सामग्री का वितरण किया गया. मौके पर मुख्य रूप से अंकित सिन्हा, सौरभ सिन्हा, पंकज सिन्हा, गोलू एंव भानु मौजूद थे.