खजुराहो से इंडिगो एयरलाइंस की सेवा प्रारंभ
विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो में 27 अक्टूबर से इंडिगो एयरलाइंस की सेवा प्रारंभ हो गई है जो दिल्ली से खजुराहो तथा खजुराहो से बनारस और फिर बनारस से वापस खजुराहो तथा कुछ देर खजुराहो में रुकने के बाद उक्त यह इंडिगो एयरलाइंस दिल्ली के लिए रवाना होगा। खजुराहो में स्पाइसजेट के बाद इंडिगो एयरलाइंस जो की 186 सीटर एयर बस प्रतिदिन अपनी सेवाएं प्रदान करेगा, विशेष बात यह है कि उक्त यह विमान खजुराहो से बनारस को भी कनेक्ट है जिससे बनारस से खजुराहो आने और जाने वाले पर्यटकों को एक अच्छी सुविधा प्राप्त हो गई है तथा इस विमान के प्रारंभ होने से पर्यटन व्यवसाय में भी बढ़ोतरी होगी। खजुराहो विमानपतन निर्देशक संतोष सिंह ने बताया कि खजुराहो एयरपोर्ट मैं इंडिगो फ्लाइट्स के शुरू होने से खासतौर से बनारस की कनेक्टिविटी के कारण पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी आपने कहा कि आज पहले दिन इस फ्लाइट में 44 पर्यटक आए हैं जबकि 52 पर्यटक खजुराहो से रवाना हुए जबकि उक्त यह विमान जो कि दिल्ली से खजुराहो आया जिसमें ट्रांसिट पैसेंजर की संख्या 117 थी जो विमान में ही रहे और यहां से बनारस की ओर रबाना हुए।पर्यटन नगरी खजुराहो में एयर कनेक्टिविटी को लेकर खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा जी को भी पर्यटन व्यवसाईयों के द्वारा समय-समय पर मामले को संज्ञान में दिया गया जिसको लेकर लगातार उनके भी प्रयास जारी रहे और आने वाले समय में इन्हीं सभी मिश्रित प्रयासों के चलते और भी अधिक एयर कनेक्टिविटी खजुराहो को प्राप्त होगी ऐसी पर्यटन व्यवसाईयों को उम्मीद है, फिलहाल उक्त इस विमान के प्रारंभ होने से खजुराहो के पर्यटन व्यवसाययों में खुशी की लहर देखी जा रही है और पर्यटन के दृष्टिकोण से यह फ्लाइट शुरू होना शुभ संकेत भी माना जा रहा है।
मीडिया रिपोर्टर पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश प्लानेट न्यूज