4 महीने बाद उधना से चलेंगी 3 अमृत भारत ट्रेनें: इनमें 12 स्लीपर व 8 जनरल कोच, एक अमृत भारत ट्रेन में 1834 यात्री कर सकेंगे
रिपोर्टर रजनीश पाण्डेय सूरत गुजरात प्लानेट न्यूज
4 महीने बाद उधना से चलेंगी 3 अमृत भारत
ट्रेनें: इनमें 12 स्लीपर व 8 जनरल कोच, एक अमृत भारत ट्रेन में 1834 यात्री कर सकेंगे
आम लोगों के लिए आधुनिक सुविधाओं वाली अमृत भारत ट्रेन 130 की रफ्तार से दौड़ेंगी।
सूरत में रहने वाले यूपी-बिहार और ओडिशा के प्रवासियों को जल्द ही अमृत भारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है। उधना से तीन अमृत भारत ट्रेनें चलाई जाएंगी। ये ट्रेनें उधना से भागलपुर, उधना से बरौनी और उधना से पुरी के लिए चलाई जाएंगी। दरअसल रेलवे बोर्ड ने देशभर में 26 रूट पर अमृत भारत ट्रेनें चलाने की मंजूरी दे दी है। इनके रूट भी कन्फर्म कर दिए हैं।
इन 26 रूट में तीन रूट उधना-बरौनी, उधना-भागलपुर और उधना-पुरी हैं।
रेलवे बोर्ड ने सभी जोन को पत्र लिखकर आपस में समन्वय बनाकर इन ट्रेनों की समय सारिणी तैयार करने का निर्देश दिया है। पश्चिम रेल प्रशासन ट्रेनों की समय सारिणी तैयार करने में जुट गया है। ये अमृत भारत ट्रेनें उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा आदि प्रमुख राज्यों सहित सूरत, दिल्ली, मुंबई और पुणे आदि बड़े महानगरों को भी जोड़ेंगी।
अमृत भारत एक्सप्रेस में अनारक्षित श्रेणी के 8 और स्लीपर के 12 कोच होंगे। दिव्यांगों के लिए भी कोच होगा। कम किराये में यात्री अमृत भारत ट्रेन में लग्जरी यात्रा का अनुभव ले सकेंगे। अधिकारियों का कहना है कि मार्च 2025 तक इन ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
बोर्ड के नोटिफिकेशन के बाद जारी होगा शेड्यूलदिव्यांगों के लिए भी कोच होगा। कम किराए में यात्री लग्जरी यात्रा का अनुभव ले सकेंगे।
पश्चिम रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि उधना से अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन प्रस्तावित है। रेलवे बोर्ड इस पर काम कर रहा है। अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का किराया कम होगा। रेलवे बोर्ड से नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार है। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अमृत भारत ट्रेनों के नंबर और समय सारिणी जारी कर दी जाएगी।
यूपी-बिहार के लिए चलने वाली ट्रेनों पर दबाव कम होगा इटारसी होते हुए मानिकपुर, प्रयागराज सहित पूर्वांचल, बिहार की ओर जाने-आने वाली ट्रेनों की उधना से काफी मांग है। उधना से यूपी-बिहार की ट्रेनों में यात्रियों का ज्यादा दबाव रहता है। इस रूट की ट्रेनों में कन्फर्म टिकट के लिए मारामारी रहती है। अमृत भारत ट्रेनों का संचालन शुरू होने के बाद अन्य नियमित ट्रेनों पर यात्रियों का दबाव कम होगा।
प्रवासियों की ज्यादा भीड़ के चलते उधना स्टेशन को मिलीं 3 ट्रेनेंनोटिफिकेशन जारी होने के बाद अमृत भारत ट्रेनों के नंबर और समय सारिणी जारी कर दी जाएगी।
अमृत भारत ट्रेन को आम यात्रियों को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है। इसमें यात्री कम किराये में उन्नत सुविधाओं वाली ट्रेन से सफर कर सकेंगे। देशभर में चयनित 26 रूट में उधना को प्रमुखता दी गई है। उधना को तीन अमृत भारत ट्रेनें दी गई हैं। दरअसल सूरत से बड़ी संख्या में यूपी और बिहार के प्रवासी आवागमन करते हैं।
सीजन में तो इतनी भीड़ होती है कि रेलवे को क्राउड मैनेजमेंट करना पड़ता है। उधना से छपरा और भागलपुर जाने वाली ताप्ती गंगा में भारी भीड़ होती है। अन्य ट्रेनें भी फुल हो जाती हैं। ऐसे में अमृत भारत ट्रेनें उधना से भागलपुर, बरौनी रूट पर प्रयागराज छिवकी, वाराणसी के रास्ते चलेंगी। इससे ताप्ती गंगा जैसी ट्रेनों पर दबाव कम होगा। इसके अलावा सूरत से पुरी की की ट्रेनों में भी भारी भीड़ होती है। प्रवासियों की भीड़ और मांग को देखते हुए उधना को तीन ट्रेनें दी गईं।